Shikhar Dhawan ने IPL में लगाया बैक टू बैक शतक, Kohli-Gayle रह गए सब पीछे| Oneindia Sports

2020-10-20 525

Delhi Capitals batsman Shikhar Dhawan on Tuesday (October 20, 2020) became the only batsman in the thirteen years of Indian Premier League (IPL) history to have scored back to back centuries. Gabbar's milestone came while the table-toppers were setting the target for the seventh-ranked Kings XI Punjab at the Dubai International Cricket Stadium. The Delhi boy scored an unbeaten 106 off 61 balls and his innings was decorated with 12 fours and three sixes.

गब्बर की दहाड़ अब पूरे आईपीएल में गूंजने लगी है. ऐसा कारनामा किया है जो किसी धुरंधर ने आईपीएल में नहीं कर सका है. ना विराट कोहली कर सके हैं, न क्रिस गेल और न ही डेविड वॉर्नर. कई दिग्गज इस आईपीएल में खेलकर गए पर जो कारनामा गब्बर ने किया. वो किसी और ने नहीं किया है. आपको बता दें, आइपीएल 2020 में लगातार दूसरा शतक जड़ दिया है. शिखर धवन का ये आईपीएल में लगातार दूसरा शतक है. इससे पहले शारजाह में गब्बर ने पहला शतक लगाया था. 101 रनों की पारी धवन ने खेली थी. और जहाँ से उन्होंने अपनी पारी को खत्म किया था. वहीँ से धवन ने शुरू भी किया. लाजवाब बल्लेबाजी. कमाल की बल्लेबाजी और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. धवन ने युवा पेसर अर्शदीप सिंह के पारी के 19वें ओवर में अपना शतक पूरा किया.

#ShikharDhawan #IPL2020 #DhawanCentury